Honda NX500 Launch Date: देगा Royal Enfield को टक्कर देखे इंडिया में होगा इतना Price

Honda NX500 Launch Date :: यह प्रसिद्ध होंडा बाइक की कंपनी एक जापानी कंपनी है, जो कि हमेशा से ही बाइक के सेगमेंट में अपनी नई-नई बाइक्स, स्पोर्ट्स बाइक और स्कूटी से ग्राहकों का भरोसा और दिल जीतती है। होंडा बाइक भारतीय बाइक बाजारों में बेहद पसंद किया जाने वाला बाइक है। 

Advertisements

लोगों के दिलचस्पी को ध्यान रखते हुए होंडा कंपनी लगातार भारत में नई-नई बाइक्स लॉन्च करने में लगी हुई हैं। हाल ही में होंडा Honda NX500 Launch Date बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इसके फीचर्स और प्राइस और उसके इंजन से जुड़ी सभी जानकारी इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आज इस लेख में हम आपको होंडा की इस नई बाइक के बारे में पूरे विस्तार से बताएंगे। 

Honda NX500 Price In India

होंडा एनएक्स 500 की कीमत की बात करें तो इस होंडा बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 7,15,035 लाख से 9,00,000 लख रुपए के बीच में लगभग देखने को मिल सकता है। हालांकि यह एक अनुमानित कीमत है बाइक की फाइनल कीमत उसके लॉन्चिंग डेट के समय ही पता चलेगी। बड़ी वेबसाइटों के द्वारा दिए गए इनफॉरमेशन के हिसाब से माने तो यह भी कहा जा रहा है, कि होंडा NX500 होंडा CB500 का ही एक अपडेट वर्जन है, जो की नई मार्केटिंग शब्द के लिए इस बाइक को अपडेट करके उपयोग किया जा रहा है।

Honda NX500 Feature

Honda NX500 Feature

Honda NX500 Feature अगर बात करें तो होंडा nx500 एडवेंचर, यूनिक बाइक के हिसाब से तैयार किया गया है, जिसमें कई सारे नए-नए और बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं, जिसमें प्रमुख रूप से एलइडी लैंप के साथ एक 5 इंच की प्रैक्टिस स्क्रीन की अपडेट ब्लूटूथ फंक्शन के साथ देखने को मिल जाता है। साथ ही इस बाइक के बाकी फीचर लिस्ट के माध्यम से नीचे बताया गया है। 

Honda NX500 Engine

होंडा NX500 मोटरसाइकिल में लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ 471 सीसी का bs6 इंजन देखने को मिलता है जो की 35Kw (47Hp) / 8,600rpm का मैक्सिमम पावर और 43 Nm/6,500rpm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट आसानी से करता है इस बाइक में बेहतर स्पीड के लिए इसके इंजन के साथ 6 गियर स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है जो इस बाइक को 142 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड आसानी से प्रदान करती है।  Honda NX500 बाइक मंत्र 5.6 सेकंड में 0 से 100 k/m प्रति घंटे की रफ्तार आसानी से पकड़ लेती है। 

Honda NX500 Mileage

Advertisements

होंडा कंपनी के अनुसार इस मोटरसाइकिल की माइलेज की बात करें तो 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का क्षमता रखती है जो की एवरेज 3.6 लीटर तेल में 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। साथ ही होंडा बाइक में 17.5 लीटर तेल कैपेसिटी के साथ एक पेट्रोल टंकी भी दिया है, जिसको फुल करने पर आप 470 किलोमीटर की रेंज बड़ी आसानी से तय कर सकते हैं। 

Honda NX500 Safety Feature

यह बाइक एडवेंचर बाइक होने के साथ-साथ सेफ्टी पूर्ण बाइक भी है इस बाइक के सेफ्टी के लिए बेहतरीन कंट्रोलिंग फीचर्स कंपनी द्वारा ध्यान में रखते हुए डुएल चैनल आईपीएस ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। साथ स्टॉप इमरजेंसी सिग्नल, लो फ्यूल सिग्नल जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी कई और सुविधाएं भी दिए गए हैं। 

Honda NX500 Suspension & Brake

इस बाइक में स्पेसिफिकेशन कि अगर बात करें तो आगे की तरफ Showa 41mm SFF-BP USD FORKS और पीछे की तरफ Rolling Manovit Prolink Mono With 5 Stage Preload Adjuster, Steel Hollow Cross Swingarm सस्पेंशन भी देखने को मिल जाता है जो कि इस बाइक को ऑपरेटिंग के लिए बेहतर कंफर्ट एबिलिटी प्रदान करती है बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें डुएल चैनल एप्स ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे डुएल डिस्क और सिंगल डिस्क ब्रेक फंक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। 

Honda NX500 colour

यह बाइक के सिंगल वेरिएंट में तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें Matte Gunpowder Black Metallic, Pearl Horizon White, Grand Prix Red जैसे कलर होते हैं। 

Honda NX500 Competition

इस बाइक के Competition की अगर बात करें, तो यह Honda NX500 बाइक Royal Enfield Himalayan 450 और Mv Agusta को शानदार टक्कर देने में सक्षम हैं। 

Honda NX500 Launch Date

Honda NX500 Launch Date

कंपनी से लीक रिपोर्ट के हिसाब से Honda NX500 Launch Date इसी महीने है। होंडा कंपनी ने इस बाइक को 2024 के पहले महीने जनवरी में इसको लॉन्च करने की घोषणा की है। Honda NX500 Launch Date का इंतज़ार ख़त्म करने का टाइम आ गया है. इसी महीने के लास्ट वीक में यह इंडिया में लांच हो सकता है.

Advertisements

Leave a comment