xiaomi pad 6s pro फोन विश्व बाजार मे काफी प्रचलित है। यह फोन अपने बेहतरीन परफॉर्मांस के कारण काफी सुर्ख़ियों मे है। इस फोन मे 8600mah बैटरी, 11.0 inches की स्क्रीन Snapdragon का तगडा प्रोसेसर दिया गया है। यह xiaomi pad 6s pro डिवाइस Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। आइए xiaomi pad 6s pro release date , price, camera और display के साथ इस फोन की पूरी विशेषताओं का पता लगाएं।
Advertisements
xiaomi pad 6s pro Full details
Android 13 के साथ लांच होने वाले इस xiaomi pad 6s pro में कई सारी खूबिया है. एक बार इस मोबाइल फोन की फुल डिटेल और प्राइस जरूर देखे। क्योकि न केवल इस फोन मे 50MP + कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहा है. जो निचे टेबल में दिया है :-
NETWORK
Technology
No cellular connectivity
2G bands
N/A
3G bands
N/A
GPRS
N/A
EDGE
N/A
LAUNCH
Announced
2023, April 18
Status
Available. Released 2023, April 30
BODY
Dimensions
254 x 165.2 x 6.5 mm (10.0 x 6.50 x 0.26 in)
Weight
490 g (1.08 lb)
Build
Glass front (Gorilla Glass 3), aluminum frame, aluminum back
इस बेहतरीन Smartphone में 11 inches का Display स्क्रीन दिया गया है और इसका screen Resolution 1800 x 2880 pixels के क़रीब का है और इस Smartphone की pixel density ~309 ppi और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
xiaomi pad 6s pro Camera
इस 5g फोन में 50 MP + 2 MP के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 20MP का लेंस दिया है। इसके साथ यह 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps रिकार्डिंग आसानी से कर सकता है.
xiaomi pad 6s pro Processor
Advertisements
बिना Processor के किसी भी फोन को चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है, क्यो कि किसी भी मोबाइल के लिए उसका प्रोसेसर ही उसकी जान होता है क्योकि प्रोसेसर के बिना फोन को सही से चलाना और अपने पसंदीदा Games खेलना बहुत ही कठिन हो जाता है। इस लिए कंपनी ने इस मोबाइल फोन मे Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 ( का एक तगड़ा प्रोसेसर दिया है।
xiaomi pad 6s pro Ram & Storage
मोबाइल फ़ोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में xiaomi कंपनी ने अपनी कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAMदिया गया है.
xiaomi pad 6s pro battery & Charger
किसी भी मोबाइल फ़ोन के लिए एक पावरफुल बैटरी और चार्जर का होना बहुत जरुरी है. तभी उस फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस मोबाइल फोन में इस बात का ध्यान रखा गया है. कि कस्टमर्स को इसमें 8600 mAh battery जो 67W Super VOOC फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट मिले।
xiaomi pad 6s pro price in india
2024 में एक ऐसा फ़ोन लांच होगा, जिसमे 50MP+ कैमरा, 5500 mAh battery और साथ में 144Hz, डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है, जो की इसको एक बहतरीन फोन बनाता है. Pawerfull कैमरा और Gaming phone के साथ xiaomi ने अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. जिसमें यह फ़ोन इंडिया में मात्र ₹ 36,499 (Expected Price) में मिलने वाला है।
xiaomi pad 6s pro release date in India
जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन लोगो के बजट में लांच होता है. तो उसके लिए यूजर को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है, xiaomi pad 6s pro कस्टमर्स के लिए। चुकी यह xiaomi pad 6s pro स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है, उसके हिसाब से इस मोबाइल फोन के प्राइस और स्पेसिफकेशन्स का आईडिया मिल गया है. इस मोबाइल फ़ोन के लांच को लेकर कई सारे न्यूज़ पोर्टल्स पर जानकारी साझा किया गया है, कि यह फोन Released 2023, April 30 को लॉन्च किया जा चुका है।