1 साल बाद भी आखिर क्यों सुर्खियों में है यह oppo reno 8 जाने इसकी पूरी details

oppo reno 8 फोन विश्व बाजार मे काफी प्रचलित है। यह फोन लौंच तो 2023 मे ही हो गया था। लेकिन यह अपने बहतरीन परफॉर्मांस के कारण आज भी सुर्ख़ियों मे है। इस फोन मे मीडियाटेक डाइमेंशन 1300, 4500mah battery और 6.43 इंच की स्क्रीन है, ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए इसमें ARM माली-G77 MC9 3D @ 866MHz दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। आइए oppo reno 8 release date , price, camera और display के साथ ओप्पो रेनो 8 की पूरी विशेषताओं का पता लगाएं।

Advertisements

oppo reno 8 Specifications 

Android 12 के साथ लांच होने वाले इस Smartphone oppo reno 8 में कई सारी खूबिया है. एक बार oppo reno 8 specifications और Price जरूर देखे। क्योकि न केवल इस फोन मे 50MP+ कैमरा मिल रहा है, बल्कि इसमें MediaTek का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और फीचर्स मिल रहा है. जो निचे टेबल में दिया है.

General
BrandOppo
ModelReno 8
Price in India₹29,999
Release date23rd May 2022
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)160.00 x 73.40 x 7.67
Weight (g)179.00
Battery capacity (mAh)4500
Fast chargingProprietary
ColoursBlack, Gold
Display
Refresh Rate90 Hz
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.43
TouchscreenYes
Resolution2400×1080 pixels
Pixels per inch (PPI)409
Hardware
ProcessorOcta-core
Processor makeMediaTek Dimensity 1300
RAM8GB
Internal storage128GB
Camera
Rear camera50MP (f/1.8) + 2MP (f/2.2) + 2MP (f/2.4)
No. of Rear Cameras3
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front camera32MP (f/2.4)
No. of Front Cameras1
Lens Type (Third Rear Camera)Macro
Software
Operating systemAndroid 12
SkinColorOS 12.1
Connectivity
Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac
GPSYes
BluetoothYes, v 5.30
NFCYes
USB Type-CYes
HeadphonesType-C
Number of SIMs2
SIM 1SIM 2
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
3GYes
4G/ LTEYes
5GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
Sensors
Face unlockYes
In-Display Fingerprint SensorYes
Compass/ MagnetometerYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

READ MORE ::: 512GB स्टोरेज, 16GB रैम के साथ honor x50 gt हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत

oppo reno 8 display

फ़ोन में 6.43 inch का FHD+ स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है. जिसका 2400×1080 pixels का डिस्प्ले, 90 Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी Maximum: 180Hz (2 fingers), Default: 120Hz (5 fingers) Touch Sampling Rate के साथ AMOLED स्क्रीन दिया गया है. इसके साथ डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 5 और Typical: 430nits ,HBM: 600nits से Peak: 800nits Maximum brightness मिलता है. जो की हर प्रकार के कंडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन माना जाता है.

oppo reno 8 camera

ओप्पो रेनो 8 camera में 50MP + 2MP camera offering 3x optical zoom. सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है. जबकी इसके फ्रंट कैमरा में 32MP (f/2.4) का लेंस दिया है. इसके साथ यह 4K@30fps (max), 1080P@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकता है.

oppo reno 8 Processor

बिना किसी अच्छे Processor के किसी भी फोन को चलाना बहुत ही कठिन हो जाता है, क्योकि किसी भी mobile phone के लिए उसका प्रोसेसर्स ही उसकी जान होता है क्योकि प्रोसेसर के बिना किसी भी फोन को सही से चलाना और उसमे अपना पसंदीदा Games खेलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इस लिए oppo कंपनी ने oppo reno 8 मे MediaTek Dimensity 1300 का एक तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।

oppo reno 8 Ram & storage

Advertisements

किसी भी मोबाइल फ़ोन को बेहतर चलाने और memories को सेव रखने के लिए pawerfull Ram और Storage का होना बहुत जरुरी है. ऐसे में oppo ने कस्टमर्स के इस रेक्विरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 8GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है.

oppo reno 8 battery & Charger

एक mobile phone के लिए एक अच्छा पावरफुल बैटरी और चार्जर होना बहुत जरुरी है. तभी उस फ़ोन को लम्बे समय तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. ओप्पो रेनो 8 में इस बात का ध्यान रखा गया है. कि कस्टमर्स को इसमें 4500mAh battery और 80W HyperCharge मिलता है.

oppo reno 8 Prise in India

2023 में एक ऐसा फ़ोन लांच हुआ है, जिसमे 50MP+ कैमरा, 4500mAh battery और साथ में 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है, जो की इसको एक बहतरीन फोन बनाता है. Pawerfull कैमरा और Gaming phone के साथ oppo ने अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. जिसमें यह फ़ोन इंडिया में केवल ₹34,499 में मिलने वाला है.

किसी किसी वेबसाइट पर यही मोबाइल फोन 18,000 से ले लार 30,000 के बीच मे मिल जाता है, लेकिन यह फोन  पहले से यूज किये होते हैं। ग्राहक किसी कारण यह फोन कंपनी को वापस कर देते है। जिसके कारण काफी सस्ते दामो मे आनलाइन कुछ वेबसाइटों द्वारा मिल जाता हैं। लिंक

READ MORE ::: तगड़े प्रोसेसर-स्टोरेज के साथ दिल चुराने आ रहा है Samsung Galaxy S24 Plus फोन- कंपनी ने रिलीज किया धांसू Look पहले ही 1 लाख लोगों ने की बुकिंग

oppo reno 8 launch date in india

बात अगर इसके launch date की है तो, यह oppo reno 8 mobile phone की Release date, 18th July 2022 को थी।

Advertisements

Leave a comment